Friday, May 22, 2009

गर्मी में बढता पीने के पानी का संकट

मई के महीने में पानी का जल स्तर तेजी से गिर रहा है जिससे गाँव में हैंडपंप और कुंए का जल स्तर तेजी से निचे चला गया है । अधिकतर हैंडपंप और कुंए से पानी नही मिल पा रहा है। जोकि आने वाले समय में काफी संकट का सामना करना पढ़ सकता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वजल धारा योजना ग्रामीण को न मिलने से उनके सामने पेयजल का संकट छाया हुआ है ।

जोशी के जीत से बढ़ा काशी का गौरव

चुनाव पूर्व सभी प्रत्यासियों का अपने आप को लडाई में बताना आम बात है लेकिन जिस तरह से भाजपा के जोशी और बसपा के मुख्तार अंसारी के बीच सीधी टक्कर थी उससे काशी के मतदाता को काफ़ी हैरानी हुई क्योकि एक तरफ़ जोशी जी जैसा साफ सुथरा व्यक्ति था तो दूसरी तरफ़ मुख्तार अंसारी जैसा बाहुबली नेता चुनाव मैदान में था । लेकिन वहा की जनता ने साफ सुथरे व्यक्तिव वाले नेता को जिताकर स्पस्ट यह बता दिया की हमें अच्छे नेता की जरुरत है नाकि बाहुबलियों की । जोशी के विजयी होने से काशी का गौरव बढ़ा है क्योकि कोई भी प्रत्याशी उनके व्यक्तित्व के समान नही था ।

जातिवाद का बिगडता संतुलन

अभी अभी मै लघु शोध में सोनभद्र जिले में एक गाव का सर्वेक्षण किया उसमे पाया की आज भी गाँव में जातिगत असंतुलन बना हुआ है । गाँव में आज भी पिछणे, अनुसूचित वर्ग विकास से कोशो दूर है । जहा सवर्णों में ९० फीसदी लोग टेलीविज़न का उपयोग कर रहे है वही पिछणे और सूचित वर्ग के पास एक भी टेलीविज़न सेट नही था । इस समय वर्तमान मुख्यमंत्री दलित है । वो दलितों और पिछणे वर्गों के उत्थान की कितनी भी बात कहे लेकिन वास्तविक में ये सत्य से परे है। इन वर्गों को यह आस है ऐसा कौन सा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री होगा जो हमे विकास की मुख्य धारा में लायेगा ।

Thursday, May 21, 2009

हाय रे गर्मी

हाय रे ये गर्मी मानो जान ही निकाल देगी । ऊपर से ये अंधाधुन बिजली कटौती जीना बेहाल कर दी है । चुनाव पहले जो लगातार बिजली मिल रही थी उसमे भी अब कटौती हो रही है । एक तो गर्मी वैसे ही जीना बेहाल की है ऊपर से बिजली कटौती लोगो का जीना हराम कर दी है।

गठबंधन में पड़ती दरारे

१५वी लोकसभा के आम चुनाव में जिस तरह से सयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को सफलता मिली उससे गठबंधन के पुराने सहयोगी राजद, लोजपा काफी हैरानी हुई । जहाँ ये पुराने सहयोगी मान रहे थे की उनके बिना सयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार नही बना सकता है लेकिन इनके सारे पूर्वानुमान धरे के धरे रह गए । न सिर्फ़ सयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सबसे बड़ा गठबंधन बन कर उभरा बल्कि गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी । जिसकी वजह से राजद, लोजपा को सयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से अलग होना पड़ा ।

Tuesday, March 31, 2009

blog ke nam ka mahatv

ब्लॉग के नाम करण का महत्व आज के परिवेश में भ्रस्ताचार, मिडिया का अपने कर्तव्य से विमुक्त होना और राजनितिक पार्टियों का वोट के लिए सभी ग़लत हत्कन्दो का इस्तमाल करना आदि। इन सब वजह से आज के समय में ऐसा कोई राजनितिक पार्टी या कोई जनमाध्यम ऐसा नही है ,जो ईमानदारी से aawa